दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित  द्वीप- वानुअतु के विधि छात्रों के एक समूह और अमरीकी प्रांत गुआम के मानवाधिकार अधिवक्‍ता जूलियन अगुऑन को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में,  जलवायु न्याय के पक्ष समर्थन के लिए राइट लाइवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित  द्वीप- वानुअतु के विधि छात्रों के एक समूह और अमरीकी प्रांत गुआम के मानवाधिकार अधिवक्‍ता जूलियन अगुऑन को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में,  जलवायु न्याय के पक्ष समर्थन के लिए राइट लाइवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पैसिफिक आइलैंड्स स्टूडेंट्स फाइटिंग क्लाइमेट चेंज- पीआईएसएफसीसी नामक इस समूह ने जलवायु संरक्षण के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में उठाया था। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय  ने जुलाई में एक परामर्श जारी कर इस बात की पुष्टि की थी कि राज्य कानूनी रूप से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बाध्य हैं। दक्षिण प्रशांत विश्वविद्यालय के 27 छात्रों द्वारा स्थापित इस समूह का उद्देश्य विश्‍व की सबसे बड़ी समस्या को सबसे बडे वैश्‍विक न्‍यायालय में लाना था। सूडान के इमरजेंसी रिस्पांस रूम्स, बर्मा के एक भ्रष्टाचार-रोधी समूह और ताइवान के एक डिजिटल लोकतंत्र समर्थक को भी सामाजिक और पर्यावरणीय न्याय में योगदान के लिए राइट लाइवलीहुड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसे वैकल्पिक नोबेल भी कहा जाता है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

पाकिस्तानी कब्‍जे वाले  जम्मू-कश्मीर में अशांति फैली हुई है। क्षेत्र के प्रमुख जिलों में हिंसक विरोध और विशाल प्रदर्शन हो रहे हैं

पाकिस्तानी कब्‍जे वाले  जम्मू-कश्मीर में अशांति फैली हुई है। क्षेत्र के प्रमुख जिलों में हिंसक विरोध और विशाल प्रदर्शन हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर अवामी एक्शन कमेटी द्वारा लामबंद रावलकोट और मीरपुर के प्रदर्शनकारी कोटली के ददयाल पहुँच गए। हालांकि सुरक्षा बलों ने उनका रास्ता रोकने की भरपूर कोशिश की। मुजफ्फराबाद […]

You May Like