स्कूल पर फलस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में 3 नामजद समेत 7 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी जिले के फूल बेहड़ थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल पर लगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को हटाकर कथित तौर पर फलस्तीन का झंडा फहराने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात युवकों (कुल सात लोग) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि बिजुआ प्रखंड के लखहा अलीगंज गांव में रविवार को सद्दाम, बऊरा और अनन्ने नाम के तीन युवकों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत पर लगे तिरंगे को हटाकर कथित तौर पर फलस्तीन का झंडा फहरा दिया.

जब अन्य ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज और धमकी भरी भाषा का प्रयोग किया. इसी गांव के निवासी संजय त्रिवेदी ने इस संबंध में फूलबेहड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फूलबेहड़ थाना के प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (शत्रुता या वैमनस्य बढ.ाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

मराठा आरक्षण आंदोलन का चौथा दिन: जरांगे ने जल त्यागा, प्रदर्शनकारियों ने यातायात बाधित किया

मुंबई. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में चार दिन से अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने सोमवार से पानी पीना बंद कर दिया और डॉक्टरों ने उनके सेहत की जांच की. मराठा समुदाय के सैकड़ों सदस्य आरक्षण की मांग को लेकर छत्रपति शिवाजी […]

You May Like