सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंटापाड़ गांव के करीब सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों पोड़ियाम जोगा (25), माड़वी मासा (25) और पोज्जा माड़वी (29) को गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को चिंतागुफा थाने से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को पेंटापाड़ और एंटापाड़ गांव की ओर रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पेंटापाड़ गांव के करीब तीन नक्सलियों को पकड़ लिया.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से लगभग तीन किलोग्राम का एक टिफिन बम, पांच इले्ट्रिरक डेटोनेटर, पांच मीटर कोर्डेक्स वायर, पांच जिलेटिन रॉड और अन्य सामान बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने बताया कि वह सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाने की कोशिश में थे. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.


