वोट चोरी पर भविष्य में और भी ‘विस्फोटक सबूत’ पेश करेंगे : राहुल गांधी

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

रायबरेली. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘वोट चोरी’ के अपने आरोपों को दोहराते हुए दावा किया कि भविष्य में वह इस संबंध में और भी ‘डायनेमिक एक्सप्लोसिव’ (विस्फोटक) सबूत पेश करेंगे. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गांधी ने संवाददाताओं से कहा, “महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में वोट चोरी हुई है. हमने ‘ब्लैक और व्हाइट’ सबूत दिए हैं. आने वाले समय में, हम और भी डायनेमिक सबूत देंगे.” कांग्रेस सांसद ने कहा कि “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा अब पूरे देश में गूंज रहा है.

उन्होंने कहा, “हम आपको दिखाएंगे, भारत के युवाओं, सुनो, यही सच्चाई है और चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं.” गांधी ने संवाददाताओं से कहा, “हम गारंटी देते हैं कि हम आपको सबूत देंगे.” कांग्रेस नेता ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, “भाजपा नेता जो उत्तेजित हो रहे हैं, उत्तेजित मत होइए. जब हाइड्रोजन बम आएगा, तो सब कुछ साफ हो जाएगा.” राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यहां रायबरेली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की. अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आए गांधी ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में बैठक की अध्यक्षता की. अमेठी के सांसद के.एल. शर्मा और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' अभियान की 'पटकथा और संवाद' विदेश से लिखकर आए: भाजपा

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ अभियान की ‘पटकथा व संवाद’ विदेश से लिखकर आए हैं. भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने के विदेशी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया. सत्तारूढ़ […]

You May Like