केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान का किया शुभारंभ

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज से खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर देशव्यापी छूट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान खादी उत्पादों पर 20 प्रतिशत और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।

जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण- हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान को नई ऊर्जा देने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के कनॉट प्लेस से इस देशव्यापी छूट का शुभारंभ किया।

 

खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर दो चरणों में छूट मिलेगी। पहला चरण दो अक्टूबर से पांच नवंबर तक और दूसरा चरण 15 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी नागरिकों से अपील की वे हर वर्ष कम से कम पाँच हज़ार रुपये के खादी के कपड़े खरीदे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से खादी के उपयोग को बढ़ावा देने और स्वदेशी उत्पाद अपनाने के अभियान को प्रोत्साहित करने की भी अपील की।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत पूरे देश में खादी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आकाशवाणी से बात करते हुये, मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद, पिछले 11 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। उन्होने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की कुल बिक्री एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक दर्ज की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत की नयी खादी वास्तव में ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेड इन इंडिया’ अभियानों को नई शक्ति प्रदान कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर आज अमृत संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने रेल यात्रियों से बातचीत की। मीडिया के साथ बातचीत में सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि यह संवाद […]

You May Like