नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज अमृत संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रेल यात्रियों से बातचीत की। मीडिया के साथ बातचीत में सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि यह संवाद लगभग दो हजार स्टेशनों पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यात्रियों से बातचीत करना है जिससे की उनके विचारों और आवश्यकताओं को समझा जा सके और उसके अनुरूप सेवा प्रदान की जा सके।
पिछले वर्ष भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित रेल चौपाल से प्रेरित होकर, यह पहल अब अमृत संवाद के रूप में आयोजित की गई।
यह पहल नागरिकों की भागीदारी को मज़बूत करने और अमृत काल के दौरान स्टेशनों के आधुनिकीकरण में सहयोग प्रदान करने पर केंद्रित है ताकि एक विकसित, आधुनिक और यात्री-अनुकूल रेलवे नेटवर्क बनाया जा सके।
