Read Time:50 Second
1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव वर्मा अब दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे। गृह मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में आज आदेश जारी कर दिए हैं।
मंत्रालय ने बताया है कि श्री वर्मा वर्त्तमान में चंडीगढ़ में कार्यरत थे जिनका तबादला अब दिल्ली में मुख्य सचिव के पद पर कर दिया गया है। राजीव वर्मा दिल्ली के वर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र का स्थान लेंगे। मंत्रालय ने बताया कि श्री वर्मा की नियुक्ति अगले महीने की पहली तारीख से प्रभावी होगी।
