मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 2024 में आई हिट तेलुगु फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के अगले भाग (सीक्वल) में नहीं दिखाई देंगी. निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण करने वाले ‘वैजयंती मूवीज’ स्टूडियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह खबर साझा की. इसमें कहा गया, “आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण… ‘कल्कि2898 एडी’ के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने की लंबी यात्रा के बावजूद हम साझेदारी कायम नहीं रख पाए.
स्टूडियो ने कहा, “और ‘कल्कि2898 एडी’ जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है. हम उन्हें (दीपिका) भविष्य के कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं.” यह फिल्म जून 2024 में प्रर्दिशत हुई थी और वैश्विक स्तर बॉक्स ऑफिस पर इसने एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.


