Read Time:42 Second
सरकार ने कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त के रूप में राज्य सरकारों को एक लाख एक हज़ार 603 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण जारी किया है। यह 10 अक्टूबर को जारी होने वाले सामान्य मासिक हस्तांतरण के अतिरिक्त है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह आगामी त्योहारों को देखते हुए किया गया है। इससे राज्यों के पूंजीगत व्यय में तेज़ी आएगी और उनके विकास तथा कल्याण संबंधी व्यय के वित्तपोषण में सहायता होगी।
