गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में BJP नेता रवि पर मामला दर्ज

vikasparakh
0 0
Read Time:4 Minute, 27 Second

मांड्या. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के मद्दुर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सी टी रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मद्दुर कस्बे में भगवान गणेश के सामूहिक प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया, जो स्पष्ट रूप से सात सितंबर को विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के विरोध में शक्ति प्रदर्शन की तरह था.

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में, भाजपा नेता रवि ने कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाते हुए भड़काऊ टिप्पणी की थी. पुलिस के एक आला अधिकारी के अनुसार एक अन्य पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर, भाजपा नेता के खिलाफ मद्दुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव के विरुद्ध हानिकारक कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि ने कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं और उनके खिलाफ पहली बार मामला दर्ज नहीं हुआ है.

उन्होंने एक वीडियो में अपने बयान में कहा, ”जब मैं 14 साल का था, तब मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने मेरे खिलाफ मुकदमा इसलिए दर्ज कराया क्योंकि मैं हिंदुत्व और जनता के लिए लड़ता हूं. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो किसी मुकदमे से डरकर घर बैठ जाएं. मैं डरता नहीं हूं. मैं सच्चाई के लिए, देश के लिए, हिंदुत्व के लिए और इस देश की जनता के लिए लड़ता रहूंगा.”

रवि ने कहा, ”मुझे मामला दर्ज करके डराने की कोशिश मत करो. मैंने ये (टिप्पणी) किसके कहने पर कीं? किसने उकसाया? जिन्होंने पथराव किया, उन्होंने उकसाया…. जिन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए, उन्होंने उकसाया. मैंने कहा था कि अगर आप ऐसी हरकतें करेंगे, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, बल्कि प्रतिक्रिया देंगे. हम इसे कब तक बर्दाश्त कर सकते हैं? हम इसे हमेशा बर्दाश्त नहीं कर सकते. अगर आप ऐसी हरकतें करेंगे, तो हममें प्रतिक्रिया देने का साहस है.” इस बीच राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने यहां मीडिया को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी.

रवि के कथित बयान को लेकर एक संवाददाता के सवाल पर उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा, ”मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन यह उनकी आदत और संस्कृति है… उनकी भाषा और आचरण लोगों को अच्छी तरह से पता है.” मद्दुर में पथराव की घटना के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को मद्दुर में घटी इस घटना के बाद कस्बे में और आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया था और सोमवार को कई दक्षिणपंथी संगठनों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए थे. भाजपा ने मंगलवार को मद्दुर में बंद का आह्वान किया था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

आरएसएस नेतृत्व को खुश करने के लिए 'बेताब' हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस

नयी दिल्ली. कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखे गए लेख को लेकर बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री आरएसएस नेतृत्व को खुश करने के लिए ‘बेताब’ हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को भागवत के जन्मदिन पर उनकी सराहना […]

You May Like