प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने ‘बेरोजगार दिवस’ मनाया, चाय-पकौड़े का स्टॉल लगाया

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

नयी दिल्ली. भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाया और बेरोजगारी के मुद्दे पर सांकेतिक विरोध जताते हुए चाय-पकौड़े का स्टॉल लगाया. युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए चाय-पकोड़े की दुकान लगाई और उन्हें काले गुब्बारों से सजाया उसने कहा, ”इसके पीछे मुख्य मकसद ये दिखाना था कि आज देश के युवा डिग्री होने बावजूद चाय और पकोड़े की दुकान लगाने पर मजबूर हैं.”

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, ”50 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है…राहुल गांधी जी ने साबित कर दिया है और हम आज फ.रि से दोहराते हैं कि मोदी जी ‘वोट चोर’ हैं, ‘नौकरी चोर’ भी हैं.” उन्होंने कहा, ”मोदी जी ने देश के युवाओं से हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उस हिसाब से आज देश में 16 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था, पर असलियत यह है 16 करोड़ युवाओं को रोजगार तो नही मिला पर 22 करोड़ लोगो के आवेदन जरूर आए.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

पर्यावरण मंत्रालय का यह कहना गलत है कि धीरौली परियोजना पांचवीं अनुसूची में नहीं आती: रमेश

नयी दिल्ली. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय का यह कहना गलत है कि मध्य प्रदेश की धीरौली कोयला खनन परियोजना संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत संरक्षित क्षेत्र में नहीं आती है. उन्होंने यह दावा भी किया कि नौ अगस्त, 2023 को तत्कालीन […]

You May Like