Read Time:52 Second
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एचपीजेड क्रिप्टो करेंसी टोकन मामले में छापेमारी कर करोड़ों रुपये के अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। ऑपरेशन चक्र-5 के तहत, कल दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हैदराबाद और बेंगलुरु में सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान, आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य और वित्तीय रिकॉर्ड दर्ज किए गए। इस मामले में, सीबीआई ने धोखाधड़ी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पाँच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
