प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकारों ने देश में सुशासन का एक नया मॉडल पेश किया है। श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से नए वस्तु और सेवा कर सुधारों का लाभ आम नागरिकों तक पहुँचाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कल दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर नवनिर्मित दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। श्री मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा विपक्ष में है, वहाँ जीएसटी में कटौती का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए सरकार को जवाबदेह बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने देश और देशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने देश को बड़े घोटालों से मुक्त करके भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में विश्वास की भावना जगाई है।
उन्होंने कहा कि सुशासन का एक और मज़बूत पहलू यह है कि सरकार का ध्यान सेवा वितरण और आम लोगों की बचत बढ़ाने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि सरकार कुशल सेवा वितरण और आम नागरिकों की बचत को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले दो लाख रुपये से अधिक की आय कर योग्य थी और आज, 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं है।
