युवकों ने बच्ची को ‘च्यूइंगम’ से दम घुटने से बचाया

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

कन्नूर. केरल के कन्नूर जिले में कुछ युवकों ने प्राथमिक उपचार देकर एक बच्ची को दम घुटने से बचा लिया. यह घटना मंगलवार शाम पल्लिक्कारा में हुई. बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आई घटना की सीसीटीवी फुटेज में बच्ची अपनी साइकिल के पास खड़ी होकर मुंह में ‘च्यूइंगम’ डालती नजर आती है.

कुछ ही क्षणों बाद, वह परेशान दिखाई दी और साइकिल चलाकर उन पुरुषों की ओर बढ़ी जो सब्जी खरीदने के लिए रुके थे. उनमें से एक को तुरंत एहसास हो गया कि उसका दम घुट रहा है और उसने प्राथमिक उपचार किया. फुटेज में दिखा कि एक युवक ने बच्ची को उठाया, उसे अपनी बांह पर रखा और उसकी पीठ को दबाया, जबकि पास में स्कूटर पर बैठा दूसरा युवक उसकी सहायता करता दिखा.
च्यूइंगम को निकाल दिया गया और बच्ची पुन? सांस लेने लगी. बचाव का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा हुआ.

केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने युवाओं की प्रशंसा करते हुए फेसबुक पर लिखा, ”कन्नूर के पल्लिक्कारा में युवाओं ने एक बच्ची को बचाया, जिसका च्यूइंगम से दम घुट रहा था. धन्यवाद.” सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी युवाओं की त्वरित प्रतिक्रिया को जीवन रक्षक बताया. बच्ची ने बाद में एक समाचार चैनल से कहा कि वह फिर कभी ‘च्यूइंगम’ नहीं चबाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

महिला को 'अमर्यादित संदेश' भेजने पर मैदानी ड्यूटी से हटाया गया 'डांसिंग कॉप'

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में ‘डांसिंग कॉप’ के रूप में मशहूर यातायात पुलिस के एक कर्मी को महिला को सोशल मीडिया पर अमर्यादित संदेश भेजने के आरोप में बृहस्पतिवार को मैदानी ड्यूटी से हटा दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने […]

You May Like