Read Time:1 Minute, 11 Second
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक लाख बीस हजार करोड़ रुपये के कई फैसले लिए। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढाने को मंजूरी दी गई हैं। नई दिल्ली में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों की जानकारी दीं।
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए अगले छह महीनों की योजना को स्वीकृति दी गई है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रबी सीजन की एमएसपी बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। देशभर में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने का भी फैसला लिया गया है।
