अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और राज्य होटल प्रबंधन संस्थान, त्रिपुरा के सहयोग से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री विकास के अंतर्गत कौशल विकास के माध्यम से विकसित भारत-2047 के लिए इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ऑन कन्वर्जेंस का आयोजन किया। इस कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य सेवा, विमानन, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन और आतिथ्य सहित ग्यारह क्षेत्रों के उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए स्वचालन, उभरती प्रौद्योगिकियों और नए युग की रोजगार भूमिकाओं के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया।श्री कुरियन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और कुशल कार्यबल के लिए उद्योग सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। इस कॉन्क्लेव के दौरान दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गये।
