गुवाहाटी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की असम इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कांग्रेस और वामपंथी दलों पर देश के इतिहास और सभ्यता की विकृत व्याख्या प्रस्तुत करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां पार्टी के मुखपत्र के मासिक अंक का विमोचन करते हुए कहा कि भाजपा भारत के अतीत और संस्कृति की सही समझ प्रस्तुत करके बौद्धिक पुनर्जागरण लाने का प्रयास कर रही है. सैकिया ने दावा किया, ”बौद्धिक स्तर पर कांग्रेस और वामपंथी ताकतों ने देश के इतिहास, सभ्यता और संस्कृति की विकृत व्याख्या की और देश के लोगों को लंबे समय तक गुमराह किया.”
उन्होंने कहा, ”इसके विपरीत, भाजपा ने भारत के प्राचीन और गौरवशाली साहित्य और संस्कृति की सच्ची व्याख्या प्रस्तुत करके समाज में बौद्धिक पुनर्जागरण लाने का निरंतर प्रयास किया है.” राज्य पार्टी प्रमुख ने कहा कि अपने नौवें वर्ष में भाजपा का मुखपत्र पार्टी के आदर्शों को आम लोगों तक पहुंचाने का माध्यम बन रहा है. सैकिया ने सभी से राज्य में सकारात्मक विकास में योगदान देने का आग्रह किया ताकि इसे मुखपत्र में शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह प्रकाशन पार्टी की राज्य इकाई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा.


