मप्र : कार के नदी में गिरने के 40 घंटे बाद भी नहीं चल पाया दो पुलिसकर्मियों का पता; तलाश जारी

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में उफनती क्षिप्रा नदी में कार गिरने के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता दो पुलिसर्किमयों का पता नहीं चल पाया है और उनका पता लगाने के लिए बचाव एजेंसियां पूरा प्रयास कर रही हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि कार शनिवार रात करीब नौ बजे एक पुल से नदी में गिर गई थी और उसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे. उन्होंने बताया कि पानी का तेज बहाव तलाशी अभियान को मुश्किल बना रहा है. जिवाजी गंज की नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पा प्रजापति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी अशोक शर्मा (58) का शव रविवार सुबह बरामद कर लिया गया, जबकि उप-निरीक्षक मदन लाल (57) और आरक्षक आरती पाल (लगभग 30 वर्ष) का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 25, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के 25 और लगभग 10 स्थानीय गोताखोरों सहित बचावकर्मी दोनों लापता र्किमयों की तलाश कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि नाव और मोटर बोट और दो ड्रोन भी तैनात किए गए हैं.

उन्होंने कहा, “ये स्थानीय गोताखोर भी हमारे दो साथियों का पता लगाने में असमर्थ हैं, जो आगंतुकों द्वारा नदी में फेंके गए सिक्कों को पलक झपकते ही ढूंढ़ लेते हैं.” अधिकारी ने बताया कि पानी का बहाव कम करने के लिए बांध के निचले हिस्से को बंद कर दिया गया है, लेकिन तेज बहाव तलाशी अभियान में बाधा डाल रहा है. प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार, जब कार बिना रेलिंग वाले पुल से गिरी, तब पाल कार चला रही थी. अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित उन्हेल पुलिस थाने के तीन कर्मचारी एक लापता व्यक्ति के मामले की जांच करने जा रहे थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

अगला उप राष्ट्रपति कौन, सांसद मंगलवार को करेंगे फैसला

नयी दिल्ली. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मंगलवार को तय करेंगे कि सी. पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी में से देश का अगला उप राष्ट्रपति कौन होगा. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है. उप राष्ट्रपति […]

You May Like