जम्मू-कश्मीर के डोडा में विस्फोट, कोई हताहत नहीं

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को एक विस्फोट हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों के मुताबिक, डोडा में जमई मस्जिद के पास डुमरी-ठुकर मोहल्ले में हुए इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. डोडा-किश्तवाड़-रामबन के उप महानिरीक्षक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, “डोडा शहर के ठुकर मोहल्ले में कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.” पुलिस ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीमें विस्फोट की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के प्रयास कर रही हैं.

पुलिस के मुताबिक, जावेद और खुर्शीद नाम के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है क्योंकि वे विस्फोट के समय घटनास्थल पर मौजूद थे. अधिकारी के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट में कच्चे विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया, जिसकी फॉरेंसिक टीम और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लिए जाने तथा प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पों के बाद जिले तथा आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है.

डोडा जिले में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन भी निषेधाज्ञा लागू रही और एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट और वाई-फाई सेवाएं बंद रहीं. प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अधिनियम की धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत बिना पूर्व अनुमति के लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के कार्यक्रमों का मुख्य विषय स्वदेशी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दो सप्ताह से अधिक समय के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों में स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत अभियान केंद्र में होंगे. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि […]

You May Like