Read Time:1 Minute, 16 Second
दिल्ली के अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के न्यूरो सर्जरी छात्रों के लिए दो दिवसीय चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से मेडिकल कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान देशभर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने छात्रों को न्यूरो सर्जरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। न्यूरोलॉजिकल सर्जन सोसायटी ऑफ इंडिया के महासचिव डॉक्टर शरद पाण्डेय, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉक्टर अजय चौधरी सहित डॉक्टर आर. एस. मित्तल, डॉक्टर एम. के. तिवारी, डॉक्टर दीपक गुप्ता और डॉक्टर अनीता जागेटिया ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया।
