Read Time:1 Minute, 7 Second
अमरीकी सीनेटर कल चौथी बार संघीय सरकार को फिर से खोलने के लिए खर्च संबंधी प्रस्तावों को पारित करने में विफल रहे। इससे सरकार का कामकाज़ ठप रहने का सिलसिला अगले सप्ताह तक बढ़ गया। दो अलग-अलग खर्च प्रस्ताव आए थे जिनमें – एक डेमोक्रेट्स का और एक रिपब्लिकन का था, लेकिन दोनों ही प्रस्तावों को पारित करने के लिेए आवश्यक 60 मत प्राप्त नहीं हुए। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट स्वास्थ्य सेवा को लेकर आमने-सामने हैं। डेमोक्रेट कम आय वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा कवरेज की रक्षा और मेडिकेड फंड को बहाल कराना चाहते हैं। रिपब्लिकन उन पर बिना दस्तावेज़ वाले अप्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।
