चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बृहस्पतिवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मान को पांच सितंबर को थकान और हृदय गति सामान्य नहीं होने की शिकायत के बाद मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने एक बयान में कहा, “वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम द्वारा जांच के बाद मान को आज फोर्टिस अस्पताल, मोहाली से छुट्टी दे दी गई. उनका स्वास्थ्य अच्छा है.” अस्पताल प्रशासन ने बुधवार को कहा था कि मान की हालत में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और चिकित्सक बृहस्पतिवार को उन्हें छुट्टी देने की संभावना पर विचार कर रहे हैं.
अस्पताल से बाहर निकलते समय मुख्यमंत्री ने लोगों की ओर हाथ हिलाया और हाथ जोड़कर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने सोमवार को अस्पताल से ही ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के माध्यम से मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की थी. यह बैठक पहले उनकी अस्वस्थता के कारण स्थगित कर दी गई थी. मान स्वास्थ्य कारणों से आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर भी नहीं जा सके थे.


