Read Time:46 Second
मुख्य निर्वाचन आयोग- ईसीआई ने आज जम्मू-कश्मीर की बडगाम की 27 और नगरोटा की 77 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी। उपचुनावों की अधिसूचना 13 अक्टूबर, 2025 को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2025 होगी। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
