न्यायालय ने मुठभेड़ में मारे गए माओवादी बसवराजू के परिजनों की याचिका पर विचार करने से किया इनकार

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

नयी दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को शीर्ष माओवादी कमांडर नम्बाला केशव राव के परिजनों की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें अंतिम संस्कार के लिए उसका शव सौंपने का अनुरोध किया गया था. राव मई में छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारा गया था.

आंध्र प्रदेश का रहने वाला राव 26 अन्य लोगों के साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में मारा गया था. राव को बसवराजू के नाम से भी जाना जाता था. बसवराजू को नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेता और वैचारिक आधारस्तंभ माना जाता था. मुठभेड़ में मारे गए राव और सात अन्य कार्यकर्ताओं का अंतिम संस्कार अधिकारियों ने 26 मई को नारायणपुर में किया था.

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ राव के दो परिजनों द्वारा आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के 29 मई के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. बसवराजू की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के शव उनके रिश्तेदारों को सौंप दिए गए. उन्होंने कहा कि बसवराजू के रिश्तेदार आंध्र प्रदेश से र्हैं और उन्हें शव नहीं सौंपा गया.

वकील ने कहा, ”आज तक, मृतक की अस्थियां भी नहीं सौंपी गई हैं.” पीठ ने कहा, ”यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका निर्णय उचित कार्यवाही में किया जाना चाहिए, न कि इस अवमानना ??मामले में.” शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, ”यह अवमानना याचिका आपकी कोई मदद नहीं करेगी. अन्य उपाय अपनाएं.” पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा अवमानना कार्यवाही बंद करना सही था. बसवराजू के सिर पर छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपये का इनाम था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

अवैध धर्मांतरण का आरोपी गिरफ्तार

देवरिया/लखनऊ. देवरिया जिले में कथित अवैध धर्मांतरण, छेड़छाड़ और साइबर अपराध के एक मामले में वांछित एक आरोपी को सोमवार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि कोतवाली पुलिस और विशेष कार्य बल (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक सूचना […]

You May Like