अवैध धर्मांतरण का आरोपी गिरफ्तार

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

देवरिया/लखनऊ. देवरिया जिले में कथित अवैध धर्मांतरण, छेड़छाड़ और साइबर अपराध के एक मामले में वांछित एक आरोपी को सोमवार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि कोतवाली पुलिस और विशेष कार्य बल (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कमता ओवरब्रिज के नीचे से उस्मान गनी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

एसपी ने बताया कि यह मामला सात सितंबर को देवरिया कोतवाली थाने में एक महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था.
वीर ने बताया कि गनी के खिलाफ भारतीय दंड विधान, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और सूचना-प्रौद्योगिकी कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि गनी ने खुद पर लगे आरोपों को कुबूल किया है.
उन्होंने बताया कि इसी मामले में एक अन्य आरोपी गौहर अली को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि उस्मान की पत्नी और इस मामले में सह-आरोपी तरन्नुम जहां की तलाश की जा रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

इंदौर में बेकाबू ट्रक ने कई राहगीरों को कुचला : दो की मौत, 11 घायल

इंदौर. इंदौर में सोमवार रात बेकाबू ट्रक ने एक व्यस्त सड़क पर कई राहगीरों को कुचल दिया जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शहर के एरोड्रम रोड पर हुए घटनाक्रम […]

You May Like