Read Time:50 Second
यरुशलम. इजराइल की सेना ने बृहस्पतिवार को बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी में उसके चार सैनिक मारे गए हैं. गाजा शहर में हमले की शुरुआत के बाद से इजराइली सैनिकों की मौत की यह पहली घटना है. इस हमले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश फैल गया है और इजराइल में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. बृहस्पतिवार को सैनिकों की मौत की घोषणा ने युद्ध के प्रति इजराइल के नागरिकों के समर्थन को और कमजोर कर दिया है. नागरिकों का मानना है कि इस युद्ध से सैनिकों और बंधकों की जान जोखिम में पड़ रही है.


