जम्मू. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के तीन समर्थकों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वे सीमावर्ती जिले में आतंकवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे थे.
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जेकेपी (जम्मू और कश्मीर पुलिस) की शानदार जांच. दृढ. निश्चय और अथक जांच के परिणामस्वरूप तीन आतंकवाद समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है, साथ ही पुंछ में सात एके राइफलें (चार पहले ही बरामद हो चुकी हैं) और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.” अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रियाज अहमद, तारिक शेख और मोहम्मद शफी के रूप में की है. उन्होंने बताया कि अहमद और शेख को 31 अगस्त को दो एके राइफलों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जबकि शफी को गिरफ्तार कर लिया गया और जांच के आधार पर बाद में चलाए गए अभियान में बाकी हथियार बरामद कर लिए गए.


