चौदह करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी : नड्डा

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

विशाखापत्तनम. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि 14 करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा में दो करोड़ सक्रिय सदस्य हैं. नड्डा ने बताया कि पार्टी के देश भर में 240 लोकसभा सदस्य, लगभग 1,500 विधायक और विधान परिषदों में 170 से ज्यादा सदस्य हैं.

केंद्रीय मंत्री ने यहां पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा, “हम (भाजपा) 14 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं. भारत के 20 राज्यों में राजग और 13 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. हम देश की सबसे बड़ी प्रतिनिधि पार्टी हैं. हमारे 240 सांसद (लोकसभा) हैं. हमारे लगभग 1,500 विधायक हैं. हमारे विधान परिषदों में 170 से ज्यादा सदस्य हैं.” नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11 साल में काम करने और जवाबदेह सरकार की राजनीति हुई है, जबकि पिछली सरकारों में नाकामी की राजनीति थी और उन्होंने विकास कार्य नहीं किए.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें घोषणापत्रों में किए गए वादों को भी भूल गई थीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति थी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “हम एक ऐसी पार्टी से आते हैं, जिसका एक वैचारिक आधार है.” भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी के वादे के अनुसार अनुच्छेद 370 को हटाया गया, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) व वक्फ अधिनियम में संशोधन किए गए और तीन तलाक को समाप्त किया गया.

उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा रखता है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को उपहार देते हुए जीएसटी दरों के स्लैब को पहले के चार से घटाकर केवल दो कर दिया है.
उन्होंने कहा, “हमारा रक्षा निर्यात सात गुना बढ़ गया है. हम चिकित्सा के क्षेत्र में दुनिया की फार्मेसी बन गए हैं. भारत अब 92 प्रतिशत मोबाइल फोन का उत्पादन और निर्माण कर रहा है.” नड्डा ने आंध्र प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र ने राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए 15,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) जैसे कई संस्थान स्थापित किए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

उत्तरी गाजा में इजराइली हमले तेज होने के बीच रुबियो इजराइल पहुंचे

यरुशलम. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो रविवार को इजराइल पहुंचे. इस बीच, इजराइल ने उत्तरी गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं, जिससे एक और ऊंची इमारत ध्वस्त हो गई तथा कम से कम 12 फलस्तीनी मारे गए. रुबियो ने यात्रा से पहले कहा कि वह इजराइली अधिकारियों से इस […]

You May Like