बीजापुर में हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

बीजापुर. छत्तीसग­ढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जिले के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में हुई? उन्होंने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान की शुरूआत की थी.

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान बुधवार अपराह्न तीन बजे से सुरक्षाबलों के संयुक्त दल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि अब तक खोजी अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव तथा एक .303 रायफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अभियान अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि इसका मकसद अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी.

इस मुठभेड़ के साथ छत्तीसग­ढ़ में 2025 में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 246 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 217 बस्तर संभाग (जिसमें सात जिले शामिल हैं) में मारे गए, जबकि 27 अन्य रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए. दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबाग­ढ़ चौकी जिले में दो अन्य नक्सली मारे गए. पुलिस ने बताया कि 11 सितंबर को राज्य के गरियाबंद जिले में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) मॉडम बालकृष्ण समेत दस नक्सली मारे गए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

नारायणपुर में 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कुल 18 लाख रूपए के नौ इनामी नक्सलियों समेत समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में दो एरिया कमेटी सदस्य सुदरेन नेताम उर्फ सुधाकर (41) […]

You May Like