Read Time:1 Minute, 0 Second
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज 23 महिलाओं सहित 103 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 49 माओवादियों पर कुल मिलाकर एक करोड़ छह लाख रुपये से अधिक का इनाम था। ये माओवादी कई वर्षों से विभिन्न माओवादी संगठनों से जुड़े हुए थे।
राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को पचास हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। इस वर्ष अब तक जिले में कुल चार सौ दस माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इसके अलावा, चार सौ इक्कीस माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है और अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सौ सैंतीस माओवादी मारे गए हैं।
