छत्तीसगढ़ में 23 महिलाओं सहित 103 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 0 Second

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज 23 महिलाओं सहित 103 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से 49 माओवादियों पर कुल मिलाकर एक करोड़ छह लाख रुपये से अधिक का इनाम था। ये माओवादी कई वर्षों से विभिन्न माओवादी संगठनों से जुड़े हुए थे।

 

राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को पचास हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। इस वर्ष अब तक जिले में कुल चार सौ दस माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इसके अलावा, चार सौ इक्कीस माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है और अलग-अलग मुठभेड़ों में एक सौ सैंतीस माओवादी मारे गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

प्रो. बनवारी लाल, वैद्य ई टी नीलकंठन और वैद्य भावना को दिया गया राष्ट्रीय धनवंतरि आयुर्वेद पुरस्कार

आयुष मंत्रालय ने प्रोफेसर बनवारी लाल गौर, वैद्य ई टी नीलकंठन मूस और वैद्य भावना पराशर को शैक्षणिक, पारंपरिक और आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए राष्ट्रीय धनवंतरि आयुर्वेद पुरस्कार 2025 प्रदान किया।   आयुष मंत्रालय ने कहा कि यह पुरस्‍कार उन व्‍यक्तियों को सम्‍मनित […]

You May Like