प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के पवित्र और आदर्श विचारों का प्राचीन काल से ही भारतीय समाज और परिवारों पर गहरा प्रभाव रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सामाजिक समरसता पर आधारित महर्षि वाल्मीकि का वैचारिक प्रकाश स्तंभ सदैव नागरिकों के जीवन को आलोकित करता रहेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर देशवासियों को बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन दर्शन को ‘रामायण’ में समाहित करके, महर्षि वाल्मीकि ने सभी वर्गों के लोगों को मानवता, मर्यादा और धर्म का संदेश दिया। अमित शाह ने कहा कि यह पवित्र ग्रंथ ‘रामायण’ अनंत काल तक मानव समाज को जीवन की हर परिस्थिति में मार्गदर्शन करता रहेगा।
