पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

सिलीगुड़ी. उत्तर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में बांग्लादेश के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के जवानों ने अमल रॉय, गौतम रॉय और प्रीतम रॉय को गिरफ्तार किया.
ये सभी लोग खारीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी इलाके में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि तीनों लोगों के पास से मिले दस्तावेजों से पुष्टि हुई कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल एक अप्रैल को प्रीतम एक वैध वीजा के साथ भारत आया था लेकिन निर्धारित समय पूरा हो जाने के बाद भी वह यहीं रुका रहा और यहां राजमिस्त्री का काम करने लगा. अधिकारियों ने बताया कि गौतम पांच दिसंबर को कूचबिहार के हल्दीबाड़ी के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसा था और पानीटंकी इलाके में ‘इलेक्ट्रीशियन’ का काम करता था. अमल फरवरी में चांगराबांधा के रास्ते भारत आया था और एक दर्जी की दुकान पर काम कर रहा था. अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों आपस में रिश्तेदार हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

मेरे फैसले पर भरोसा रखें, मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र के हमारे लोगों को आरक्षण मिलेगा: जरांगे

छत्रपति संभाजीनगर. आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को कहा कि अब मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के सदस्यों को आरक्षण मिलेगा. उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और उनके फैसले पर भरोसा रखने की अपील की. अनशन समाप्त करके मुंबई से लौटे जरांगे (43) छत्रपति संभाजीनगर […]

You May Like