ट्रंप के सहयोगी नवारो ने रूसी तेल खरीद को लेकर फिर की भारत की आलोचना

vikasparakh
0 0
Read Time:3 Minute, 25 Second

न्यूयॉर्क. व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने रूसी तेल की खरीद जारी रखने के लिए एक बार फिर भारत की आलोचना की है. नवारो ने पिछले कुछ हफ्तों में रूस के साथ ऊर्जा संबंधों को लेकर भारत पर कई बार निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ” वाह, एलन मस्क लोगों के पोस्ट से दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहे हैं. नीचे दिया गया बकवास नोट भी यही है. बकवास. भारत रूस से तेल सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए खरीदता है. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले वह तेल नहीं खरीदता था. भारतीय सरकार की प्रचार मशीन तेजी से आगे बढ़ रही है. यूक्रेनियों को मारना बंद करो. अमेरिकियों की नौकरियां छीनना बंद करो.” भारत का कहना है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाज.ार की गतिशीलता से प्रेरित है.

नवारो ने उनकी पिछले पोस्ट पर किए गए एक ‘कम्युनिटी पोस्ट’ के उत्तर में यह जवाब दिया था. उस पोस्ट में उन्होंने कहा था कि भारत रूस से जो तेल खरीद रहा है उससे रूसी युद्ध तंत्र को पैसा मिल रहा है. उन्होंने कहा था, ”भारत के अधिक शुल्क से अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं. भारत रूसी तेल को विशुद्ध रूप से लाभ कमाने के लिए खरीदता है. इस राजस्व से रूसी युद्ध मशीन चलती है. यूक्रेनी और रूसी लोग मरते हैं. अमेरिकी करदाताओं को अधिक भुगतान करना पड़ता है….” कम्युनिटी पोस्ट में नवारो के दावों को ”पाखंड” बताया गया.

इसमें कहा गया, ” ऊर्जा सुरक्षा के लिए भारत द्वारा रूसी तेल की वैध, संप्रभु ख.रीद अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं है. अमेरिका भारत पर दबाव डाल रहा है जबकि खुद अरबों डॉलर के रूसी सामान जैसे यूरेनियम का आयात जारी रखे हुए है, जो उसके दोहरे मापदंड को साफ. तौर पर उजागर करता है.” ‘एक्स’ के अनुसार कम्युनिटी नोट्स का उद्देश्य ”ऐसी दुनिया बनाना है जहां लोगों को सही जानकारी हो” और इसके लिए सोशल मीडिया मंच पर लोगों को यह मौका दिया जाता है कि वे ”संभावित रूप से भ्रामक पोस्ट्स में संदर्भ जोड़ सकें.” इसमें उपयोगकर्ता किसी भी पोस्ट पर टिप्पणी कर सकते हैं और यदि विभिन्न दृष्टिकोणों से पर्याप्त उपयोगकर्ता उस टिप्पणी को उपयोगी मानते हैं तो वह सार्वजनिक रूप से पोस्ट पर दिखाई जाती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भारत में अमेरिकी आयात पर 75% शुल्क लगाने की चुनौती दी

राजकोट/लखनऊ. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वे “कुछ हिम्मत दिखाएं” और भारत के निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क (शुल्क) के जवाब में अमेरिकी आयात पर 75 प्रतिशत शुल्क लगाएं. केजरीवाल ने यहां संवाददाता […]

You May Like