नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में एक व्यक्ति द्वारा खरीदी गई नयी महिंद्रा ‘थार’ दुर्घटनावश शोरूम की पहली मंजिल का शीशा तोड़ते हुए सड़क पर जा गिरी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि जब कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तब प्रदीप, उनकी 29 वर्षीय पत्नी मानी पवार और शोरूम के सेल्समैन विकास कार में सवार थे.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अभिषेक धानिया ने बताया, “निर्माण विहार स्थित मलिक अस्पताल से सोमवार शाम करीब छह बजकर आठ मिनट पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मानी पवार की मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त हुई. पूछताछ में पता चला कि मानी और उनके पति प्रदीप ने निर्माण विहार स्थित महिंद्रा के शोरूम से एक ‘थार रॉक्स’ कार खरीदी थी.” उन्होंने बताया कि कार शोरूम की पहली मंजिल पर खड़ी थी और मालिक को सौंपी जा रही थी कि तभी गाड़ी अचानक शोरूम के शीशे से टकराते हुए नीचे जा गिरी.
अधिकारी ने बताया, “महिला, उसका पति और शोरूम का एक कर्मचारी विकास कार के अंदर थे. सेल्समैन विकास कार के बारे में दंपति को समझा रहा था.” धानिया ने बताया, “किसी को चोट नहीं आई और किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली.” इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कार जमीन पर पलटी हुई देखी जा सकती है. वीडियो में पहली मंजिल पर शीशे वाली जगह पर खाली फ्रेम दिखाई दे रहा है.


