कमल हसन के साथ काम करना चाहता हूं: रजनीकांत

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

चेन्नई. दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने बुधवार को कमल हसन के साथ फिर से एक फिल्म में काम करने की पुष्टि की. लगभग चार दशक बाद रजनीकांत और हसन किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे. रजनीकांत ने चेन्नई हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए यह खबर साझा की और कहा कि इस फिल्म का निर्माण हसन के बैनर ‘राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ और ‘रेड जायंट मूवीज’ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि निर्देशक और पटकथा अभी तय नहीं हुई है.

रजनीकांत ने कहा, “हम ‘राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ और ‘रेड जायंट मूवीज’ के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. निर्देशक अभी तय नहीं हुआ है. कमल और मैं साथ में एक फिल्म करना चाहते हैं.” रजनीकांत (74) ने संवाददाताओं से कहा, “अगर हमें कोई कहानी और भूमिका मिलती है, तो हम साथ मिलकर अभिनय करेंगे.” अगर यह फिल्म तय हो जाती है, तो यह तमिल सिनेमा के दो दिग्गजों की लगभग 46 साल बाद पर्दे पर बहुप्रतीक्षित वापसी होगी. रजनीकांत और हसन पिछली बार 1979 में आई फिल्म ‘अलावुद्दीनम अथबुथा विलक्कुम’ में साथ दिखाई दिए थे. इससे पहले दोनों दिग्गज कलाका ’16 वैयाथिनिले’ (1977), ‘अवल अप्पादिथन’ और ‘निनैथले इनिक्कुम’ (1979) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

भारत-अमेरिका संबंध सकारात्मक, हर स्थिति का संतोषजनक समाधान किया जाएगा: पीयूष गोयल

मुंबई. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध सकारात्मक बने हुए हैं क्योंकि दोनों देशों के नेता मित्र हैं और हर स्थिति का संतोषजनक समाधान किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए गोयल ने उनके शुरू किए […]

You May Like