शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने डांस करते हुये राष्ट्रीय पुरस्कार का जश्न मनाया

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

नयी दिल्ली. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर डांस करते हुये इसकी खुशी मनाई. शाहरुख ने अपने वीडियो को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”राष्ट्रीय पुरस्कार…हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई…बधाई हो रानी, ??तुम एक रानी हो और तुम्हारे लिए हमेशा प्यार रहेगा.” इसके साथ शाहरुख के बेटे आर्यन खान की पहली निर्देशित सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाने ‘तू पहली तू आखिरी’ पर दोनों ने डांस किया.

शाहरुख ने एटली की 2023 में आई फिल्म ‘जवान’ में अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, जबकि रानी ने 2023 में आई जीवनी पर आधारित फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपनी भूमिका के लिए यह पुरस्कार जीता. ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘चलते चलते’, ‘पहेली’ और ‘कभी खुशी कभी गम…’ जैसी यादगार फिल्मों में साथ काम करने वाले दोनों के लिए यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार था. रानी मुखर्जी अब ‘मर्दानी 3’ में नजर आएंगी, जबकि शाहरुख की अगली फिल्म ‘किंग’ होगी और ये दोनों फिल्में 2026 में रिलीज़ होंगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

मनोज बाजपेयी ने शुरू की राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'पुलिस स्टेशन में भूत' की शूटिंग

नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह लगभग 30 वर्षों के बाद फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं. बाजपेयी ने सोमवार […]

You May Like