बिहार और नेपाल में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा

vikasparakh
0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

बिहार और पड़ोसी देश नेपाल में तेज बारिश के कारण गंडक, कोसी, महानंदा और गंगा जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान, सुपौल, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण ज़िलों में कई जगहों पर 300 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। सुपौल ज़िले के सरायगढ़ भपटियाही में सबसे ज़्यादा 385 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और पूर्वी चंपारण के ज़्यादातर इलाकों में 110 से 200 मिलीमीटर बारिश हुई है।

अत्‍याधिक बारिश के कारण उत्तरी बिहार के कई ज़िलों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

नेपाल में हो रही तेज बारिश से सुपौल ज़िले के बीरपुर स्थित कोसी बैराज पर दबाव बढ़ गया है।  कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे आज सुबह लगभग पाँच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, पंजाब और उत्तराखंड में कल अत्‍यधिक वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की है। इसके अलावा गरज के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान है। त्रिपुरा, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ […]

You May Like