बिहार और पड़ोसी देश नेपाल में तेज बारिश के कारण गंडक, कोसी, महानंदा और गंगा जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान, सुपौल, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण ज़िलों में कई जगहों पर 300 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। सुपौल ज़िले के सरायगढ़ भपटियाही में सबसे ज़्यादा 385 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और पूर्वी चंपारण के ज़्यादातर इलाकों में 110 से 200 मिलीमीटर बारिश हुई है।
अत्याधिक बारिश के कारण उत्तरी बिहार के कई ज़िलों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
नेपाल में हो रही तेज बारिश से सुपौल ज़िले के बीरपुर स्थित कोसी बैराज पर दबाव बढ़ गया है। कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे आज सुबह लगभग पाँच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
