असम से 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया : मुख्यमंत्री शर्मा

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेज दिया गया है.
शर्मा ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि अवैध प्रवासी राज्य में वापस न लौटें और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मैंने अपनी पिछली पोस्ट पर इन प्रतिक्रियाओं को लेकर की गयी टिप्पणियों के बारे में पढ़ा है, जिनमें लोगों ने कई सुझाव दिए हैं. आप निश्चिंत रहें, हम सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, ताकि ये घुसपैठिए दोबारा असम में न आ सकें.” उन्होंने कहा, ”उनमें से 18 लोगों को कल रात वापस भेज दिया गया.” हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि घुसपैठियों को किस जिले से वापस भेजा गया था.

मुख्यमंत्री शर्मा अक्सर अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजे जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर नियमित रूप से साझा करते रहे हैं. उन्होंने तीन सितंबर को एक पोस्ट में बताया था कि 13 घुसपैठियों को वापस भेज दिया गया है. श्रीभूमि, कछार, धुबरी और साउथ सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.50 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं. असम पुलिस ने राज्य भर में अवैध प्रवासियों, खासकर वैध दस्तावेजों के बिना रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. हाल के महीनों में 450 से अधिक कथित घुसपैठियों को देश से वापस भेजा गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

शराब न मिलने पर होमगार्ड ने ठेके में लगाई आग, गिरफ्तार

मेरठ. मेरठ जिले में शराब न मिलने पर अंग्रेजी शराब के ठेके में कथित रूप से आग लगाने को लेकर एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर रात दौराला थाना क्षेत्र में हुई. आरोपी होमगार्ड की पहचान […]

You May Like