दोहा में धमाके की आवाज सुनी गयी; इजराइल का दावा- हमास नेतृत्व को निशाना बनाया

vikasparakh
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

यरुशलम. इजराइल ने मंगलवार को कतर में हमास नेतृत्व को निशाना बनाकर हमला किया. इस हमले के साथ ही हमास के खिलाफ इजराइल का अभियान और व्यापक हो गया. धमाके के बाद कतर की राजधानी दोहा के क्षितिज पर काला धुआं छा गया. अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की है.

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं. सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद से, लगभग दो साल से चल रहे युद्ध में यह दूसरी बार है, जब ऊर्जा संपन्न राष्ट्र कतर पर सीधा हमला हुआ है. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमला कैसे किया गया, हालांकि एक इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने इजराइली वायुसेना द्वारा हमले को अंजाम देने का ज.क्रि किया. हमले के बीच कतर एयरवेज का विमान दोहा में उतरता रहा, जबकि कतर की वायुसेना का कम से कम एक विमान देश के ऊपर गश्त लगाता रहा.

कतर ने दोहा स्थित हमास के राजनीतिक मुख्यालय पर हुए ”कायराना इज.राइली हमले” की निंदा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने इसे ”सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का घोर उल्लंघन” बताया. कतर का विशाल अल-उदैद एयरबेस 12 दिनों तक चले ईरान-इजराइल युद्ध के दौरान ईरानी हमले की चपेट में आ गया था. इस एयरबेस पर अमेरिकी सेना का पश्चिम एशिया स्थित सेंट्रल कमांड का अग्रिम मुख्यालय स्थित है. इस युद्ध में अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला किया था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

मद्दुर में पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उनका धर्म या पार्टी कुछ भी हो : सिद्धरमैया

बेंगलुरु/मांड्या/तुमकुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि भगवान गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मद्दुर में हुई पथराव की घटना के लिए ज.म्मिेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी धर्म या पार्टी के हों. उन्होंने भाजपा पर ”शांति भंग करने की कोशिश” करने […]

You May Like