Read Time:52 Second
केंद्रीय अनवेषण ब्यूरो-सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय संचालन प्रभाग ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया और 45 संदिग्धों की पहचान की, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर आधारित वित्तीय अपराधों में लिप्त थे। यह अपराधी नाबालिग लड़कियों को ऑनलाइन यौन अपराधों का शिकार बना रहे थे। ये गिरफ्तारियां एफबीआई, अमरीका के न्याय विभाग और जर्मन अधिकारियों के सहयोग से की गईं। इस ऑपरेशन के दौरान, अपराधियों से 66 हजार तीन सौ 40 डॉलर की नकदी बरामद की गई और अपराध में शामिल 30 बैंक खातों को ब्लॉक कर दिया गया।
